चूहे भगाने के लिए जरुर अपनाएं ये उपाय

चूहे भगाने के

सभी के घरों में चूहों का होना लाजमी है अगर घर में चूहें हैं तो नुकसान का होना भी लाजमी है चूहे आपके घर के हर एक सामान को कुतर कर कबाड़ा बनाते देते हैं चूहे किसी भी चीज़ को कतरने से नही छोड़ते हैं चाहे वो सोफे हो या कपडे हो, चूहे किसी भी चीज़ को नही बक्शते हैं अगर रसोई में खाने की चीज़ को कुतर जाएँ उसे अनजाने में खा लें तो ये हमारे शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है आइए हम आपको बताते है चूहों को घर से बाहर भगाने के अचूक उपाय!

  • प्याज़ की स्मेल चूहों को बर्दाश्त नहीं होती इसलिए उन जगहों पर प्याज़ की कुछ स्लाइस दाल दें , जहाँ से चूहे आते हैं 
  • फिनाइल की गोलियां उन जगहों पर रखें, जहाँ चूहे आते हैं इसलि स्मेल से चूहे वहां से चले जाएंगे 
  • जहां से चूहे आते हैं वहां भी लाल मिर्च पाउडर डाल सकते हैं इसकी स्मेल से इनका दम घुटने लगता है और ये घर से निकल जाते हैं
  • जिन जगहों से अक्सर चूहे घर में आ जाते हैं वहां बेबी पाउडर छिड़क दीजिए ये चूहों के लिए बहुत हानिकारक होता है
  • कॉटन बॉल्स को पिपरमेंट आयल में भिगोकर उन स्थानों पर रखें, जहाँ चूहे आते हैं स्मेल से चूहे भाग जाएंगे 
  • दो चम्मच डिटर्जेंट और दो कप अमोनिया में एक-तिहाई गिलास पानी मिलाकर तैयार घोल उन जगहों पर रखें, जहाँ से चूहे आते हैं इसकी स्मेल से वे भाग जाएंगे 
  • जहाँ से चूहे आते हैं वहां इंसान के बाल दाल देने से वे भाग जाते हैं अगर गलती से भी ये बाल खा लें तो उनकी मौत हो जाती है
  • पिंजरे में रोटी का एक छोटा टुकड़ा फंसाकर घर में रखें इसे खाने की लालच में चूहा इसमें फंस जाएगा 

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559