बिस्तर पर ‘थोड़े और मिनट’

सुबह उठते वक्त अगर आप ‘बस पांच मिनट’ का मोह नहीं छोड़ पाते हैं तो यह आपको सेहत से जुड़ा बड़ा फायदा भी दे सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के शोध की मानें तो बिस्तर पर अतिरिक्त 90 मिनट बिताने वाले लोगों को स्नैक्स खाने की इच्छा 62 प्रतिशत कम हो सकती है, ज‌िससे वजन घटाने में ‌मदद मिलती है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि 90 मिनट अधिक सोने वाले लोगों को दिन भर डाइटिंग करने में 62 प्रतिशत अधिक आसानी होती है। इससे वजन घटाने के ल‌िए डाइटिंग की प्रक्रिया अधिक आसान हो जाती है।
शोधकर्ताओं ने अध्ययन के आधार पर माना है कि जो लोग जल्दी सोते हैं और सुबह में भी भरपूर नींद लेते हैं, उन्हें दिन भर ओवरडाइट की इच्छा कम होती है।

शोधकर्ताओं ने महिलाओं और पुरुषों के समूह को एक बफ्ते तक सामान्य रुटीन में सोने और अगले हफ्ते अधिक नींद लेने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों के रुटीन का अध्ययन किया और पाया कि अधिक सोने पर उनकी भूख अपेक्षाकृत कम होती है।
उनका मानना है कि प्राकृतिक तरीके से वजन घटाने में उनका अध्ययन महत्वपूर्ण हो सकता है। यह शोध एपेटाइट जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

 

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559