रक्तदान कीजिए तो स्वस्थ रहेगा आपका दिल

अगर आप शिफ्ट के हिसाब से काम करते हैं तो रक्तदान एक ऐसा आसान तरीका है जिससे आप हृदय रोग के खतरों को घटा सकते हैं। यह जानकारी एक अध्ययन में दी गई है।

पारियों में काम करने वाले कामगारों में हृदय रोग के मामलों का दर उच्च देखा गया है। इसका कारण संभवत: थकान हो सकती है जिससे शरीर की जैविक घड़ी बाधित होती है और उसका खून में मौजूद लाल रक्त कणिकाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

आस्ट्रिया के इसब्रुक विश्वविद्यालय के मग्रेट एग्ग ने कहा कि रक्तदान से मनुष्य में नए और ताजा एरिथ्रोसाइट बनने को संतुलित भी करता है। इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करना पालियों में काम करने वाले कामगारों में कार्डियोवैस्कुलर के खतरे को कम करने का एक आसान सा उपाय हो सकता है।

 

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559