सावधान! प्रेग्नेंट हैं, तो दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से

जी हां प्रेग्नेंट महिलाओं को न केवल माइक्रोवेव से, बल्कि मोबाइल से भी दूर रहना चाहिए। हैरत होगी यह जानकर कि गर्भ में पल रहा बच्चा इन चीजों से डरता है। बात करें मोबाइल की, तो फोन की घंटी या वाइब्रेशन गर्भ में पल रहे बच्चे को डराती है। इससे कई बार उसकी नींद टूटती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। रिसर्च में यह बात सामने आई है। न्यूयॉर्क  के  विकोफ हाइट्स मेडिकल सेंटर के  शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि छठे से नौंवे माह का गर्भस्थ शिशु मोबाइल की घंटी बजने पर एकदम चौंकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि मोबाइल ऐसी जगह रखें जहां से उसकी घंटी की आवाज गर्भस्थ बच्चे को न सुनाई दे।

 

इसी तरह भ्रूण को माइक्रोवेव से खतरा रहता है। आपको यह पता ही नहीं होगा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के  अनुसार भ्रूण को माइक्रोवेव रेडिएशन का खतरा ज्यादा होता है, क्योंकि  उनकी त्वचा की परत काफी पतली होती है। इसलिए प्रेग्नेंसी के  दौरान ऐसे उपकरणों का प्रयोग करने से बचें।

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559