गुड़हल के फूल की चाय अगर आपने नहीं पी है तो फायदे जानने के बाद जरूर पियेंगे

गुड़हल जिसको अंग्रेजी में हिबिस्कस कहते हैं इसकी फूल पत्तियों का उपयोग सदा से ही औषधियों के रूप में होता आया है आज हम इस के फूल के फायदे आपको बताएंगे इन को किस तरह से उपयोग कर सकते हैं इनसे चाय बनाई जा सकती हैं इनको खा सकते हैं इनसे शरबत बनाया जा सकता है यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है इससे बाल झड़ना रुक जाते हैं बालों के डैंड्रफ दूर हो जाती है और यह ब्लड प्रेशर को ठीक करने में कोलेस्ट्रॉल को ठीक करने में व यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शंस से मुक्ति दिलाने में भी सहायक है

 

 

 

इस वीडियो को देखने के बाद आप संतरे के छिलके कभी नहीं फेंकेंगे

संतरे के छिलके संतरे से 4 गुना ज्यादा फायदेमंद होते हैं इसमें विटामिन सी विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में होता है कैल्शियम मैग्नीशियम जैसे खनिज लवण भी होते हैं यह सुखा कर फेस पैक के लिए उपयोग किया जा सकता है इसको कच्चा भी खाया जा सकता है इसको केक में भी प्रयोग कर सकते हैं और उसको उबालकर चाय की तरह पी भी सकते हैं

 

 

 

माइग्रेन (आधे सिर में दर्द) रोग होने का कारण-

माइग्रेन (आधे सिर में दर्द) रोग होने का कारण-

माइग्रेन (आधे सिर में दर्द) रोग रोगी व्यक्ति को दूसरे रोगों के फलस्वरूप हो जाता है जैसे- नजला, जुकाम, शरीर के अन्य अंग रोग ग्रस्त होना, पुरानी कब्ज आदि।
2. स्त्रियों को यदि मासिकधर्म में कोई गड़बड़ी हो जाती है तो इसके कारण स्त्रियों को माइग्रेन रोग (आधे सिर में दर्द) हो जाता है।
3. आंखों में दृष्टिदोष तथा अन्य रोग होने के कारण भी माइग्रेन रोग (आधे सिर में दर्द) हो जाता है।
4. यकृत (जिगर) में किसी प्रकार की खराबी तथा शरीर में अधिक कमजोरी आ जाने के कारण व्यक्ति को माइग्रेन रोग (आधे सिर में दर्द) हो जाता है।

आयुर्वेद से गोरापन

कुछ दिन पहले हमने पूछा था आपको आयुर्वेद में किस विषय के बारे में जानना चाहेंगे तो बहुत से लोगो ने त्वचा और सुन्दरता के लिए सलाह मांगी थी सही भी है  भारत में गोरेपन को खूबसूरती का पैमाना माना जाता है। इसी खूबसूरती को हासिल करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं। महंगी से महंगी क्रीम, लोशन आदि सबका उपयोग किया जाता है। लेकिन यह भी सच है कि रंगत केवल एक ही रात में नही बदली जा सकती इसमें समय लगता है। अगर आप भी अपनी रंगत को गोरा करना चाहते है तो घर में उपलब्‍ध चीजों की सहायता से ऐसा किया जा सकता है।

Pages

Subscribe to NutriWorld RSS