दही दूर कर सकता है आपके पैरों का फंगल इंफेक्शन

दही से पाएं पैरों के फंगल इंफेक्शन से राहत

फंगल इंफेक्शन एक आम स्किन एलर्जी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन यह विशेष रूप से पैरों की उंगलियों में अधिक होती है। फंगल इंफेक्शन के कारण पैरों की उंगलियों में लाल पपड़ी जैसे दाग, खुजली, रैशेज, और दर्द हो सकता है। कभी-कभी इसके कारण पैरों में सूजन और नाखुनों का पीलापन भी आ जाता है। यह समस्या पसीना, एंटीबॉयोटिक दवाओं के साइड इफेक्ट्स, साफ सफाई न रखना, शरीर में गर्मी, अधिक देर तक गीला रहना, और ब्लड सर्कुलेशन की कमी के कारण हो सकती है।

Subscribe to प्राकृतिकइलाज