स्तनपान को हमेशा से ही बच्चे की सेहत के लिए लाभदायक माना जाता रहा है। एक ताजा शोध में कहा गया है कि जन्म के बाद ज्यादा दिनों तक स्तनपान करने वाले बच्चे युवाकाल में अधिक आईक्यू वाले होते हैं और यह उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति के लिए भी फायदेमंद है।
ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पेलोटास की डॉक्टर बर्नार्डो लीसा होर्टा ने कहा, ‘हमने अपने अध्ययन में पहली बार इस बात के प्रमाण दिए कि ज्यादा दिनों तक स्तनपान न केवल 30 की उम्र में भी बुद्धिमत्ता को बढ़ाता है बल्कि इससे भविष्य में बच्चे की निजी व सामाजिक स्थिति भी प्रभावित होती है।’ शोध में ब्राजील में जन्मे करीब 3,500 लोगों पर उनके जन्म से लेकर 30 साल की उम्र तक अध्ययन किया गया। 30 साल की औसत उम्र में उन सभी के आईक्यू तथा शिक्षा, आर्थिक आंक़डों की तुलना की गई।