1अनार सौ बीमार नहीं, सौ फायदे कहिए जनाब

अनार में कई स्वास्थ्यवर्धक गुण होते हैं. यह स्वस्थ और खूबसूरत त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है. वेबसाइट ‘femalefirst.co.uk’ के अनुसार, प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक तरीकों से त्वचा की देखभाल करने वाले सौंदर्य प्रसाधनों के ब्रांड अर्बन वेद के ब्रांड प्रबंधक रेन होम्स का कहना है कि अनार में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट उम्र बढ़ने के कुप्रभावों से बचाता है.

इसके अलावा भी अनार कई मायनों में फायदेमंद है. अनार में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो बढ़ती उम्र में त्वचा को पोषण देता है, झुर्रियों से बचाता है और सेहत की दृष्टि से भी लाभदायक होता है. अनार का रस त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. यही नहीं, इसके बीजों को त्वचा की स्क्रबिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है.

 

 

 

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559