Diseases and Treatment

आर्थोस्कोपी से कंधे की समस्या होगी गायब

21वर्षीय राजेश ( परिवर्तित नाम) एक बैडमिंटन मैच के दौरान गिर पड़ा। इस कारण उसका दाहिना कंधा उतर गया। उसके साथी उसे आर्थोपेडिक सर्जन के पास ले गए, जिन्होंने कंधे को चिकित्सकीय प्रक्रिया से बैठा दिया। दो महीने बाद जब उसने दोबारा बैडमिंटन खेलना शुरू किया, तो शॉट मारते वक्त उसका कंधा फिर उतर गया। फिर

काम का दबाव युवाओं में बन रहा है ब्रेन हैमरिज

काम का बढ़ता दबाव और जरूरत से अधिक महत्वाकांक्षी होना 20 से 30 आयु वर्ग के युवाओं में ब्रेन हैमरिज का कारण बन रहा है ।

ज्यादा व्यायाम खतरनाक

दिल के रोगी अब तक तो यही समझते थे कि वे जितना ज्यादा व्यायाम करेंगे, उनके दिल की सेहत के लिए उतना ही अच्छा होगा। वैसे मरीज जिन्हें एक बार दिल का दौरा पड़ चुका है, उन्हें क्षमता से अधिक व्यायाम करना महंगा पड़ सकता है। शोधकर्ताओं के निष्कर्ष में यह बात सामने आई है कि दिल के एसे मरीज जिन्हें एक बार

आपको फूड एडिक्शन तो नहीं

अगर भूख न लगने या कुछ ही देर पहले खा लेने के बावजूद अच्छे भोजन को देखकर आप लालच करते हैं और उसे खाने से खुद को रोक नहीं पाते तो समझ जाएं कि आपको खाने की लत यानी फूड एडिक्शन है।

डीहाइड्रेशन से कमजोर होता है दिमाग

इस बार धूप में निकलते समय इस बात पर जरा गौर कर लें कि डीहाइड्रेशन से आपके दिमाग के पेच ढीले हो सकते हैं। धूप में निकलने से पहले भरपूर पानी पीकर निकलें, क्योंकि एक नए शोध के अनुसार शरीर में पानी की कमी यानी डीहाइड्रेशन आपके दिमाग को कमजोर कर सकता है। इससे आपके दिमाग की कार्यकुशलता प्रभावित हो सकती

ज्यादा देर तक काम करने से याददाश्त हो सकती है कमजोर

लंबी पाली में काम करने से आप ज्यादा पैसे जरूर कमा सकते हैं, पर यह आपके दिमाग पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इससे आपके दिमाग के काम करने की शक्ति कम हो सकती है और आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है, यह बात एक शोध में सामने आई है।

नाश्ता न करने से हो सकता है दिल का रोग

ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो सोचते हैं कि सुबह का नाश्ता जरूरी नहीं अगर लंच तक काम चल सके। यही कारण है कि दिल्ली की वयस्क आबादी महीने में लगभग सोलह दिन नाश्ता नहीं करती है। ‘इंडिया ब्रेकफास्ट हैबिट स्टडी’ के तहत हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में हुए शोध के अनुसार दिल्ली के लोग नाश्त

जितनी टीवी देखेंगे, उतनी जल्दी मौत!

एक नए शोध में कहा गया है कि एक दिन में लगातार तीन घंटे या उससे ज्यादा समय तक टेलीविजन देखने वाले लोगों में अकाल मृत्यु का जोखिम अपेक्षाकृत कम टेलीविजन देखने वालों की तुलना में दोगुना होने की आशंका रहती है।

अगर सांप काटे तो सबसे पहले करे ये उपाय!

नई दिल्ली। भारत में सांप काटने से दुनियाभर में होने वाली मौतों की संख्या में सबसे आगे है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार हर साल 83,000 लोग सांप के दंश का शिकार होते हैं और उनमें से 11,000 की मौत हो जाती है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक मौत का सबसे बड़ा कारण है तुरंत प्राथमिक उपचार न होना। भारत मे

धूम्रपान से ‘खत्म’ हो सकता है आपका दिमाग : अध्ययन

लंदन। धूम्रपान करने वालों के लिए सावधान होने की जरूरत है। एक अध्ययन की माने तो इससे दिमाग के सोचने-समझने की क्षमता पूरी तरह खत्म हो सकती है।

Pages

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559