एलोवेरा का पौधा घर में आसानी से लगाया जा सकता है। एलोवेरा के पौधे का रंग हरा होता है, इसमें से जो जेल निकलता है वो सब के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। इसको चमत्कारी पौधे के नाम से भी जाना चाहता है। एलोवेरा औषधीय गुणों का भंडार है। एलोवेरा में कई पोषक तत्व,विटामिन और मिनरल्स होते है जो सब के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध हुए है। एलोवेरा जैल,एलोवेरा का जूस हमें जितना अंदर से सेहतमंद रखता है उतना ही बाहर से हमें जवान बनायें रखने में मदद करता है। एलोवेरा का जूस उसकी कांटेदार पत्तियों को अच्छी तरह छीलकर निकालना चाहिए।
1 एलोवेरा जूस का सेवन हर दिन करना चाहिए ,इससे शरीर को एनर्जी मिलती है।शरीर में जल्दी थकावट महसूस नहीं होती।
2 एलोवेरा का जूस मोटापा कम करने में हमारी मदद करता है।
3 एलोवेरा जैल को चेहरे पर लगाने से चेहरे का रूखापन,मुंहासे दूर हो जाते है और चमक आ जाती है।
4 एलोवेरा जूस बालों में लगाने से बाल मुलायम,घने और काले हो जाते है।
5 एलोवेरा के जूस को गर्म पानी के साथ पीने से सर्दी,खांसी से छुटकारा मिलता है।
6 एलोवेरा जूस चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते है।
7 एलोवेरा जैल शरीर पर हुए घाव को जल्द भरने में मदद करता है।
8 एलोवेरा जूस हमारी पाचन क्रिया को भी ठीक रखता है और कब्ज से छुटकारा दिलवाता है।
9 एलोवेरा जूस मधुमेह के रोगियों के लिए भी लाभदायक है।
10 एलोवेरा जूस जोड़ो के दर्द ,बवासीर जैसे रोगों से भी छुटकारा दिलवाने में मदद करता है।
11 एलोवेरा जेल को आंखो के आसपास हुए काले घेरे पर लगाने से काले घेरे कम हो जाते है