आपको फूड एडिक्शन तो नहीं

अगर भूख न लगने या कुछ ही देर पहले खा लेने के बावजूद अच्छे भोजन को देखकर आप लालच करते हैं और उसे खाने से खुद को रोक नहीं पाते तो समझ जाएं कि आपको खाने की लत यानी फूड एडिक्शन है।

विशेषज्ञों के अनुसार जैसे नशीली दवाओं के अभ्यस्त खुद को उनके सेवन से नहीं रोक पाते, वैसे ही खाने के लालची भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाते। पसंदीदा भोजन मिलते ही उनके दिमाग में डोपामाइन जैसे फील गुड कैमिकल का रिलीज होने लगता है। इससे उन्हें बार-बार वही चीज खाने की इच्छा होती है। जरूरी नहीं कि सिर्फ मोटे लोगों में ही यह आदत हो, सामान्य लोगों में भी यह समस्या हो सकती है।

लत में सुधार

भूख लगने पर ही खाएं
सबसे पहले खुद को इस बात के लिए मनाएं कि भूख लगने पर ही खाएंगे वर्ना नहीं।

सीमित भोजन
भोजन की मात्रा सीमित कर लें।

पसंदीदा चीज भी जरूरत से ज्यादा नहीं
पसंदीदा चीज के लिए भी खुद को ना कहना सीखें। जितना खा सके उतना ही खाएं। ऎसा ना करें कि ये आपकी पसंदीदा चीज है तो ज्यादा खा लें।

 

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559