नींद में भी ‘जागता है दिमाग

वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि व्यक्ति जब सो रहा होता है तब भी उसका दिमाग़ काम कर रहा होता है.

विज्ञान पत्रिका ‘करेंट बायोलॉजी’ में प्रकाशित ये शोध कैंब्रिज और पेरिस के वैज्ञानिकों ने किया.

इसमें सोते और जागते समय दिमाग के व्यवहार का अध्ययन किया गया.

शब्द से परिचय

वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों को उस समय एक शब्द से परिचित करवाया, जब वो जाग रहे थे. लेकिन सोते समय भी उन लोगों ने उस शब्द पर सही प्रतिक्रिया दी.

इसमें कहा गया है कि सोते समय दिमाग कठिन काम भी कर सकता है, ख़ासकर जब काम स्वचालित हो.

अब आगे होने वाले अध्ययन इस बात पर केंद्रित होंगे कि क्या सोने के समय का भी फ़ायदा उठाया जा सकता है.

इस  अध्ययन में वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों के दिमाग का व्यवहार देखने के लिए एक इलेक्ट्रोइनसिफेलोग्राम (ईईजी) का इस्तेमाल किया.

इसमें प्रतिभागियों से पूछा गया कि जो शब्द बोला जा रहा है, वह  जानवरसे संबंधित है या वस्तु से. प्रतिक्रिया देने के लिए उन्हें एक बटन दबाना था.

अध्ययन में शामिल पेरिस के वैज्ञानिक सिड कोईडर ने कहा, ”हमने दिखाया कि एक सोए हुए व्यक्ति का दिमाग उससे अधिक सक्रिय रहता है जितना कि कोई व्यक्ति सोचता है.”

 

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559