नींबू में ब्लीचिंग गुण पाया जाता है

नींबू में ब्लीचिंग

नींबू का इस्तेमाल अलग अलग तरह से हर घर में ही किया जाता है कभी शरबत के रूप में, तो कभी सलाद,तो कभी बीमारियोंं को ठीक करने में। इसमें विटामिन सी और विटामिन बी काफी मात्रा में होते है। जिससे यह हमारे  बालों से लेकर त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने में काफी उपयोगी सिद्ध होता है। डेड स्‍किन, ब्‍लैकहेड को साफ करने के साथ यह खुले हुए पोर्स को भी ठीक करने में मददगार होता है। नींबू का सौंदर्य लाभ केवल यहीं पर समाप्‍त नहीं होता है आप इसे कभी पैक में मिलाकर या कभी अलग अलग चीजों के साथ मिक्स करके या सीधे ही स्किन पर लगाने से आप अपनी ब्यूटी को चार चांद लगा सकते है। नींबू में ब्लीचिंग गुण पाया जाता है।जिससे यह त्वचा के दाग धब्बों को दूर करके उसे प्राकृतिक ग्लो देता है।

 

1.अंडे के सफेद भाग में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर  इसे चेहरे पर लगाए और सूखने दें,फिर इसे पील की तरह चेहरे से निकाल लें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, इससे आपका चेहरा चमक जाएगा।

2.उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती है जिससे उनके निशान दिखने लगते हैं। नींबू एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट भी है, जो त्वचा की झुर्रियों को खत्म करता है।

3.ऑयली स्किन के लिए नींबू काफी कारगर साबित होता है।नींबू को पानी में मिला लें और रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपल और ब्लैकहेड्स जैसी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

4. ताजे नींबू के रस से त्वचा नर्म और मुलायम होती है।यदि घुटने और कोहनी की त्वचा को मुलायम और साफ करना है तो इसके रस को सीधे त्वचा पर रगड़ने से काफी मदद मिलती है।

5.सूखे और फटे होंठ पर नींबू का रस लगाने से काफी फायदा पहुंचता है। आप मलाई और शहद में नींबू का रस मिलाकर प्राकृतिक लिप बाम भी बना सकते हैं। इसे लगाने से आपके होंठों की नमी बरकरार रहेगी।

 6.यदि अंडरआर्म काले पड़ गए हों और उनसे बदबू भी आती हो तो इससे छुटकारा पाने के लिए रूई के सहारे नींबू अंडरआर्म में लगाएं।

7.मजबूत और खूबसूरत नाखून हर किसी की चाहत होती है।नींबू के रस में नाखूनों को डुबोने से वे मजबूत होते है। इससे आपके नाखूनों का भद्दापन और पीलापन भी दूर होता है।

8.नींबू का रस कील-मुहांसों पर काफी असरदार होता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।यह कील-मुहांसों को जन्म देने वाले बैक्टीरिया को भी दूर करता है।

9.नींबू के साथ गुलाब जल की कुछ बूंदो का मिश्रण एक बढ़िया मॉइस्चराइज़र बनता है। दोनो एक साथ मिलकर त्वचा को साफ और गोरा करते हैं।

10.यदि आप अपने बालों की रूसी से परेशान है तो आप हेयर ऑयल में नींबू का रस मिला कर कुछ देर सिर का मसाज करें और फिर बालों को धो लें।

11.नींबू रस और बेकिंग सोडा का मिश्रण दांतों को सफेद करने में बड़ा कारगर है।

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के लिए आप हमसे संपर्क  कर सकते हैं

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए फार्म भरें .

या 

WhatsApp No 6396209559  या

हमें फ़ोन काल करें 6396209559