पार्टी के लिए क्विक मेकओवर करना है तो अपनाएं ये टिप्स
admin
21 March 2025
फैशन टिप्स: इस सीजन के ट्रेंड्स और स्टाइलिंग गाइड
स्लिप ड्रेस ट्राय करें
इस सीजन में स्लिप ड्रेस एक शानदार चॉइस है। यह बेहद कंफर्टेबल और फ्री-फ्लोइंग होती है, जिससे आपको बिना स्किन टाईट फील किए हुए एक शालीन लुक मिलता है। इसके साथ एक्सेसरीज कम रखें ताकि लुक ओवरडोन न लगे। अगर मेकअप करना ही है, तो बोल्ड लिप्स के साथ माइल्ड फेस मेकअप ट्राय करें, या फिर फेस मेकअप को बोल्ड करें और लिप्स को माइल्ड रखें। ये लुक फेस्टिव और ट्रेंडी होगा।