सहजन की पत्तियों से बने बिस्कुट देंगे स्वाद और सेहत
admin
18 March 2025
सहजन बिस्कुट: स्वाद और सेहत का अनोखा मेल!
इलाहाबाद के वैज्ञानिकों ने एक अनूठी खोज की है, जिससे सहजन की पत्तियों को और भी स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक रूप में पेश किया जा सकेगा। जल्द ही बाजार में सहजन की पत्तियों से बने बिस्कुट उपलब्ध होंगे, जो न केवल पोषण से भरपूर होंगे बल्कि स्वाद में भी लाजवाब होंगे।